तेलंगाना में कोरोना के 1,058 नए मामले, कुल संख्या 2.60 लाख के पार
- तेलंगाना में कोरोना के 1
- 058 नए मामले
- कुल संख्या 2.60 लाख के पार
हैदराबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में 1,058 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में गुरुवार को कुल मामलों की संख्या 2.60 लाख पार कर गई है।
पिछले कुछ दिनों से रोजाना 1,000 से कम आ रहे मामलों के बाद पिछले 24 घंटों में हुई वृद्धि ने इस आंकड़े को पार कर लिया और अब राज्य में कुल मामले 2,60,834 तक पहुंचा गए हैं।
सरकार के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में अब 12,682 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों में 1,440 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,46,733 हो गई। राज्य की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 93.6 प्रतिशत से बेहतर होकर 94.54 प्रतिशत हो गई है।
वहीं 4 और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,419 हो गई। देश की औसत मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। इसमें भी 55.04 फीसदी रोगी अन्य बीमारियों के भी शिकार थे।
राज्य में अब तक कुल 50,11,164 परीक्षण हो चुके हैं।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   19 Nov 2020 1:30 PM IST