आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 14T सीरीज के लॉन्च से पहले लीक हुए फुल स्पेफिकेशन, जानिए क्या होने वाला है खास?

Xiaomi 14T सीरीज के लॉन्च से पहले लीक हुए फुल स्पेफिकेशन, जानिए क्या होने वाला है खास?
  • 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है
  • हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। जिसको लेकर लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं और अब इसके कंपलीट स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आई है। बता दें कि, बीते दिनों कंपनी भी आगामी सीरीज की लॉन्च को कंफर्म कर चुकी है। यहां हम बात कर रहे हैं शाओमी 14टी (Xiaomi 14T) सीरीज की, जिसे 26 सितंबर को बातार में लाया जाएगा।

इस सीरीज में कुल कितने मॉडल होंगे इसको लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें पिछले साल के Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro की तरह इस बार Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को सक्सेसर मॉडल के रूप में लाया जा सकता है। फिलहाल, जानते हैं लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Xiaomi 14T सीरीज की लीक कीमत

जर्मन प्रकाशन Winfuture के अनुसार, Xiaomi 14T की कीमत EUR 699 (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू होगी, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह लेमन ग्रीन, टाइटन ब्लैक, टाइटन ब्लू और टाइटन ग्रे कलर में उपलब्ध हो सकता है। वहीं Xiaomi 14T Pro की कीमत समान ​कॉन्फिगरेशन के लिए EUR 899 (लगभग 84,000 रुपए) हो सकती है, और यह टाइटन ब्लैक, टाइटन ब्लू और टाइटन ग्रे कलरवे में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 14T सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Xiaomi Shield Glass प्रोटेक्शन के साथ आएगी।

दोनों हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा का अंतर होगा। Xiaomi 14T में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX906 सेंसर और Xiaomi 14T Pro पर 50-मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 900 सेंसर होगा। इसके अलावा अन्य सेंसर में 12-मेगापिक्सल का Leica अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल का Leica टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। दोनों फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन में 12GB तक LPPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए Xiaomi 14T में MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट, जबकि Xiaomi 14T Pro को Dimensity 9300+ SoC चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

दोनों हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। जबकि, Xiaomi 14T में 67W चार्जिंग स्पीड और Xiaomi 14T Pro में120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Created On :   14 Sept 2024 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story