न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y300i 5G स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y300i 5G स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
  • पावर के लिए 6,500mAh की बैटरी है
  • 6.68 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं वीवो वाय 300 आई 5जी (Vivo Y300i 5G) की। इस फोन को स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पावर के लिए 6,500mAh की बैटरी दी गई है।

इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है इनमें ब्लैक जेड, राइम ब्लू और टाइटेनियम (चीनी से अनुवादित) शामिल हैं। Y सीरीज का यह नया फोन Vivo Y200i का सक्सेसर है, जिसे बीते साल लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Y300i 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपए) है।

Vivo Y300i 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.68 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,608 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 90.34 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल मॉड्यूल के साथ पीछे की तरफ f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का CMOS सेंसर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Y300i 5G एंड्रॉयड 15 पर आधारित ओरिजिनओएस 5 पर चलता है और इसमें 12GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 613 GPU दिया गया है।

स्मार्टफोन में 512GB तक की स्टोरेज है। वहीं इसे पावर देने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में फेशियल रिकग्निशन फीचर शामिल है और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग है। दावा किया जा रहा है कि हैंडसेट ने मिलिट्री स्टैंडर्ड इम्पैक्ट टेस्ट भी पास कर लिया है।

Created On :   10 March 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story