- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वीवो एक्स100 में मिलेंगे ये धांसू...
स्मार्टफोन: वीवो एक्स100 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) अपने अपकमिंग फोन को लेकर चर्चा में है। यह फोन एक्स100 है, जिसे 13 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब तक इस फोन से जुड़ी कई सारी लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। X100 में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 100x डिजिटल ज़ूम मिलने की बात भी सामने आई है। यह एक फ्लैगशिप सीरीज होगी, जो कि Vivo X90 लाइनअप की सक्सेजर कही जा रही है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 सीरीज के तहत कुल 3 स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसमें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉडल ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।
लीक स्पेसिफिकेशन
बात करें Vivo X100 के स्पेसिफिकेशन की तो, इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 2,800x1,260 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी।
वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.6 के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ दूसरा अपर्चर f/2.0 के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। जबकि तीसरा 100x डिजिटल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप शूटर मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। जिसे LPDDR5T रैम और UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करेगा। बात करें पावर की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Created On :   6 Nov 2023 11:45 AM IST