- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo V30 Pro भारत में मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Vivo V30 Pro भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 41,999 रुपए
- इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
- अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर में उपलब्ध
- 12GBरैम वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने आज नई सीरीज वी- 30 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है। इस सीरीज में कुल दो मॉडल को लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक वी30 प्रो (Vivo V30 Pro) है। इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बुकिंग प्री-बुकिंग आज, 7 मार्च से vivo.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो रही है और फोन 14 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन- अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 41,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GBरैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन...
Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (2800×1260 पिक्सल) रेजॉल्यूशन देती है। HDR10+ के साथ आने वाली इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और से 2800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ZEISS-stlye पोर्ट्रेट के साथ ZEISS ऑप्टिक्स भी है और इसमें ऑरा लाइट भी है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है, जिसमें अपर्चर f/1.88 के साथ OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 सेंसर, दूसरा अपर्चर f/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX816 सेंसर और तीसरा अपर्चर f/1.85 के साथ 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है।
जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें अपर्चर f/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ 3.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G (4एनएम) प्रोसेसर दिया गया है। इसे माली-जी610 एमसी6 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। कंपनी 3 वर्षों के लिए 2 Android अपडेट और सुरक्षा अपडेट देगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   7 March 2024 2:37 PM IST