नया स्मार्टफोन: Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है
  • इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम रखी गई है
  • Pova 6 Pro 5G की बिक्री 4 अप्रैल से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट पोवा 6 प्रो 5जी (Pova 6 Pro 5G) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इन सब खूबियों के साथ इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम रखी गई है।

Tecno Pova 6 Pro 5G की बिक्री अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन कॉमेट ग्रीन और मेटियोराइट ग्रे में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि, इस स्मार्टफोन को सबसे पहले इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में पेश किया गया था। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन के साथ 4,999 रुपए की कीमत वाला Tecno S2 स्पीकर भी फ्री देगी।

Tecno Pova 6 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि फुल-एचडी+ रेजॉल्यूशन देती है। इसका ब्राइटनेस लेवल 1,300 निट्स पीक है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित HiOS 14 पर रन करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है, जो कि डुअल-टोन एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और तीसरा AI-सपोर्ट वाला लेंस शामिल है। इसके बैक पर एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जो 100 से भी अधिक कस्टमाइजेशन ऑप्शन ऑफर करती हैं।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम को अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   29 March 2024 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story