- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Pova 6 Neo 5G भारत में...
न्यू स्मार्टफोन: Tecno Pova 6 Neo 5G भारत में 108-मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है
- स्मार्टफोन वर्चुअल रैम फीचर को सपोर्ट करता है
- इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया किफायती हैंडसेट पोवा 6 नियो 5जी (Pova 6 Neo 5G) लॉन्च कर दिया गया। इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सिस्टम, मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
Tecno Pova 6 Neo 5G को यह तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा क्लाउड, एज्योर स्काई और मिडनाइट शैडो में पेश किया गया है। इसमें IP54-रेटेड बिल्ड है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Tecno Pova 6 Neo 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल 6GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। ग्राहकों को 1,000 रुपए की तत्काल छूट और 1,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह 14 सितंबर से अमेजन और रिटेल स्टोर पर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Pova 6 Neo 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14.5 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 3x इन-सेंसर जूम के साथ AI-समर्थित 108-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें फ्लैश के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। हैंडसेट AIGC पोर्ट्रेट, AI मैजिक इरेजर, AI कटआउट, AI वॉलपेपर, AI आर्टबोर्ड और Ask AI सहित कई AI फीचर्स प्रदान करता है।
इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को 16GB तक और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Pova 6 Neo 5G को पावर देने के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   11 Sept 2024 10:13 PM IST