- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V...
आगामी स्मार्टफोन: Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 भारत में 6 दिसंबर को होंगे लॉन्च, वेबसाइट पर हुए लिस्ट
- Phantom V Fold 2 में 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है
- Phantom V Flip 2 में 4,720mAh की बैटरी मिलेगी
- दोनों हैंडसेट के कलर ऑप्शन का खुलासा भी हो गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) भारत में इस सप्ताह अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इनकी घोषणा की है, जिसके अनुसार पहला फोन फैंटम वी फोल्ड 2 5जी (Phantom V Fold 2 5G) और दूसरा फैंटम वी फ्लिप 2 (Phantom V Flip 2) शामिल है। ई- कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया ने इन दोनों हैंडसेट को लिस्ट किया है, जिसमें इनकी कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है।
आपको बता दें कि, टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 और फैंटम वी फ्लिप 2 को सितंबर में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट और AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन्स से जुड़ी अपडेट...
Tecno Phantom V2 Series भारत में लॉन्च की तारीख
कंपनी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, टेक्नो 6 दिसंबर को भारत में अपने फैंटम वी फोल्ड 2 और फैंटम वी फ्लिप 2 को लॉन्च करेगा। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 का भारतीय वेरिएंट 6.42 इंच के कवर डिस्प्ले और 5,750mAh की बैटरी के साथ आएगा। दूसरी ओर, क्लैमशेल फोल्डेबल फोन में AI इमेज कटआउट, मैजिक रिमूवल और एला AI राइटिंग जैसे AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आने की पुष्टि की गई है।
अमेजन पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा
ई- कॉमर्स साइट अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 के आने की जानकारी देते हुए इन टीज किया है। साथ ही यहां इस सीरीज को लेकर डेडिकेटेड पेज भी बनाए गए हैं। Tecno Phantom V Fold 2 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की पुष्टि की गई है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। फोन में सेल्फी के लिए दो 32-मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
वहीं Tecno Phantom V Flip 2 के भारतीय वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 8 प्रोटेक्शन, 70W चार्जिंग के लिए सपोर्ट वाली 4,720mAh की बैटरी, 6.9-इंच की मुख्य डिस्प्ले और 3.64-इंच की कवर स्क्रीन होने की बात कही गई है। इसमें 50-मेगापिक्सल के दो आउटवर्ड-फेसिंग कैमरे और ऑटोफोकस के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।
कलर ऑप्शन
Tecno Phantom V Fold 2 को भारत में कार्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Phantom V Flip 2 को मूनडस्ट ग्रे और ट्रैवर्टीन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Created On :   3 Dec 2024 1:04 PM IST