स्मार्टफोन: सैमसंग एस 24 अल्ट्रा में मिलेगा आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसा कैमरा, लीक रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

सैमसंग एस 24 अल्ट्रा में मिलेगा आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसा कैमरा, लीक रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
S24 अल्ट्रा में आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह 5X जूम मिलेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एस24 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। फिलहाल, इस फोन में दिए जाने वाले कैमरे को लेकर खबर मिली है। जिसके अनुसार, आगामी स्मार्टफोन एक अपग्रेड टेलीफोटो कैमरे से लैस होगा। एक चीनी टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (samsung galaxy s24 ultra) में आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह 5X जूम मिलेगा।

आपको बता दें कि, गैलेक्सी S24 फोन बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी S23 सीरीज का सक्सेसर होगा। जिसको लेकर सैमसंग यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं अब तक सामने आई गैलेक्सी S24 के लीक्स के बारे में...

सैमसंग गैलेक्सी S24 में होगा टेलीफोटो कैमरा

वीबो (91मोबाइल्स के माध्यम से) पर एक पोस्ट में, टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा के साथ कैप्चर की गई इमेज की EXIF (एक्सचेंजेबल इमेज फाइल फॉर्मेट) जानकारी का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है। लीक हुई इमेज में कंपनी के आगामी फ्लैगशिप फोन के टेलीफोटो कैमरे के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।

Weibo पर एक पोस्ट में टिपस्टर Ice Universe ने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से कथित तौर पर खींची गई एक फोटो की EXIF (एक्सचेंजेबल इमेज फाइल फॉर्मेट) डिटेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट को देखें, तो इस लीक्ड फोटो में सैमसंग के फ्लैगशिप फोन पर टेलीफोटो कैमरे का कैमरा स्पेसिफिकेशन दिखाई दे रहा है।

स्क्रीनशॉट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो कि 6,120x8,160 पिक्सल की शानदार तस्वीर लेने में सक्षम होगा। कैप्चर की गई फोटो की साइज 20.76MB होगी। इससे पहले कंपनी ने अपने गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा का इस्तेमाल किया था।

इससे पहले एक और लीक सामने आई थी, जिसमें एक्स यूजर @chunvn8888 द्वारा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा कैमरा मॉड्यूल की एक फोटो शेयर की गई थी। इस फोटो को मॉडल नंबर SM-G928U के नाम से साझा किया गया था। वहीं हाल ही में टिपस्टर इवान ब्लास ने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 लॉन्च इवेंट के लिए एक टीजर इमेज शेयर की है। लीक टीजर के अनुसार, सैमसंग इवेंट 18 जनवरी को सुबह 1:00 बजे KST (11:30 PM IST) शुरू होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक आगामी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन या इवेंट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Created On :   24 Dec 2023 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story