- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 13R स्नैपड्रैगन 4 जेन 2...
न्यू स्मार्टफोन: Redmi Note 13R स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
- Redmi Note 13R हाइपरओएस के साथ आता है
- 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी है
- Note 13R तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपनी नोट 13 सीरीज का एक नया मॉडल घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नोट 13 आर (Redmi Note 13R) नाम दिया है। यह हैंडसेट चीन में पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 12 आर (Redmi Note 12R) का सक्सेसर है। Redmi Note 13R हाइपरओएस के साथ आता है।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन आइस क्रिस्टल सिल्वर, लाइट सी ब्लू और मिडनाइट डार्क में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi Note 13R की कीमत, उपलब्धता
Redmi Note 13R को पांच रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपए) रखी गई है। वहीं 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपए), 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799, (लगभग 21,000 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपए) है। जबकि, इसके टॉप-एंड मॉडल 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपए) है।
रेडमी नोट 13R के स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79-इंच की डिस्पले गई है, जो कि 1,080x2,460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है और यह 550nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकंडरी 2-मेगापिक्सल का शूटर सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 13R हाइपरओएस पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Created On :   18 May 2024 11:22 AM IST