- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- रेडमी ने भारत में लॉन्च किए 3 नए...
नया स्मार्टफोन: रेडमी ने भारत में लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन, नोट 13 और 13 प्रो में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें कीमत
- रेडमी नोट 13 की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है
- नोट 13 प्रो की शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है
- नोट 13 प्रो में 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने आखिरकार अपनी नई नोट 13 सीरीज से पर्दा उठा ही दिया। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद कंपनी ने इस सीरीज को गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। इस सीरीज के तहत कंपनी ने कुल 3 हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। इनमें रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस शामिल हैं, जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।
बता दें, कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को बीते साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी के इन तीनों स्मार्टफोन में से प्रो प्लस मॉडल को छोड़कर अन्य दो की कीमत 30 हजार रुपए से कम हैं। आइए जानते हैं इनकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत...
रेडमी नोट 13 5G और रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत
रेडमी नोट 13 को भारत में 18,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं इसके 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत20,999 और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। जबकि, रेडमी नोट 13 5G प्रो के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 27,999 और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए चुकाना होंगे।
बिक्री और उपलब्धता
स्मार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। हैंडसेट को शाओमी इंडिया की साइट, फ्लिपकार्ट और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग आफर में ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन पर 2000 रुपए की छूट दी जा रही है।
रेडमी नोट 13 5जी स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 13 5जी में हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ट कस्टमाइज्ड स्किन मिलती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12 जीबी तक रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 13 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K रेजॉलूशन (1,220×2,712 पिक्सल) देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.65 और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर इसमें मिलता है। जबकि, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 12 जीबी तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Created On :   4 Jan 2024 5:41 PM IST