न्यू स्मार्टफोन: Realme P3 भारत में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट और 6000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme P3 भारत में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट और 6000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  • ग्रे, नेबुला पिंक और स्पेस सिल्वर शेड्स में उपलब्ध है
  • फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया हैंडसेट पी3 5जी (Realme P3 5G) लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट दिया गया है और इसे पावर मिलेगा 6,000mAh की बैटरी से। फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को कॉमेट ग्रे, नेबुला पिंक और स्पेस सिल्वर शेड्स में पेश किया गया है। हैंडसेट देश में Flipkart, Realme India ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme P3 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए जबकि, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए तय की गई है।

ग्राहक Realme P3 5G को 2,000 रुपए के बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। हैंडसेट की पहली बिक्री 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme P3 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080*2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2,000nits पीक ब्राइटनेस, 1.500nits टच सैंपलिंग रेट और ProXDR सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 स्किन के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Realme P3 5G को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी है, जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

Created On :   19 March 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story