न्यू स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,600mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 13 डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,600mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • 6.59 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है
  • इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम दी गई है
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने चीनी बाजार में अपनी नई रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च दिया है। कंपनी ने इस लाइनअप के तहत दो मॉडल रेनो 13 (Reno 13) और रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro) को बाजार में उतारा है। दोनों ही मॉडल में प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले रिजॉल्यूशन सहित कई स्पेसिफिकेशन समान हैं। हालांकि, बैटरी पैक के मामले में ये अलग हैं।

फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं बेस मॉडल की, जो कि मिडनाइट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और बटरफ्लाई पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo Reno 13 की कीमत

इस स्मार्टफोन को CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,000 रुपए) है।

Oppo Reno 13 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1256x2760 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 460ppi है और इसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दिया गया है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.35GHz है। इसमें 1TB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो की X1 चिप भी मिलती है। इस फोन को पावर देने के लिए 5,600mAh की बैटरी मिलती है जो कि 80W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   26 Nov 2024 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story