आगामी स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 5G सीरीज भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी, कंपनी ने किया कंफर्म

Oppo Reno 13 5G सीरीज भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी, कंपनी ने किया कंफर्म
  • इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे
  • सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है
  • रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की पुष्टि हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही भारत सहित चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपनी लेटेस्ट सीरीज रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की है। जिसके अनुसार, इस लाइनअप में दो मॉडल रेनो 13 (Reno 13) और रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro) शामिल होंगे और इन्हें 9 जनवरी को बाजार में उतारा जाएगा।

आपको बता दें कि, इस सीरज के भारतीय वेरिएंट के डिजाइन एलिमेंट और कलर ऑप्शन लॉन्च के पहले ही सामने आ चुके हैं। इनमें रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के अलावा फोन की कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। बता दें इस सीरीज को नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Oppo Reno 13 5G सीरीज भारत में लॉन्च डेट और उपलब्धता

कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसके अनुसार, ओप्पो रेनो 13 5G सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज के हैंडसेट को फोन ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की गई है।

कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन की पुष्टि

ओप्पो रेनो 13 5G की ई-स्टोर लिस्टिंग से पता चलता है कि इसे 8GB रैम के साथ-साथ 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि फोन का भारतीय वेरिएंट आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू शेड्स में आएगा।

इस बीच, ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में 256GB और 512GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ 12GB रैम को सपोर्ट करने की पुष्टि की गई है। यह ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 13 5G सीरीज के फीचर्स

ओप्पो रेनो 13 5G सीरीज के भारतीय वेरिएंट के आधिकारिक लैंडिंग पेज से पता चलता है कि, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट से लैस हैं, जो ओप्पो के सिग्नलबूस्ट X1 चिप्स द्वारा संचालित होंगे। हैंडसेट AI-समर्थित इमेजिंग फीचर्स से लैस होंगे। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी।

ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G में 3.5x ऑप्टिकल जूम और 120x तक डिजिटल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलेगा। इसमें 80W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी होगी। जबकि, वेनिला ओप्पो रेनो 13 5G में समान चार्जिंग क्षमता के साथ 5,600mAh की बैटरी मिलेगी।

Created On :   4 Jan 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story