आगामी स्मार्टफोन: Oppo Find X8 Series के स्पेसिफिकेशन लीक हुए, मिल सकता है डाइमेंशन 9400+ चिपसेट

Oppo Find X8 Series के स्पेसिफिकेशन लीक हुए, मिल सकता है डाइमेंशन 9400+ चिपसेट
  • हैंडसेट 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे
  • इनमें मीडियाटेक का लेटेस्ट चिपसेट मिलेगा
  • दोनों ही हैंडसेट में बड़ी बैटरी मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) इन दिनों अपनी फाइंड एक्स 8 सीरीज (Find X8 Series) पर काम ​कर रही है। हाल ही में आप्पो फाइंड X8s (Oppo Find X8s) और ओप्पो फाइंड X8s+ (Oppo Find X8s+) से जुड़ी लीक सामने आई हैं। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक टिपस्टर के अनुसार, संबंधित दोनों स्मार्टफोन में काफी बड़ी बैटरी होगी और हैंडसेट 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इनमें मीडियाटेक का लेटेस्ट चिपसेट मिल सकता है। आइए जानते हैं दोनों फोन की लीक स्पेसिफिकेशन...

Oppo Find X8s और Oppo Find X8s+ के स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने वीबो पर एक पोस्ट में ओप्पो फाइंड X8s और फाइंड X8+ के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। पोस्ट के अनुसार, Find X8s मॉडल में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि Oppo Find X8s+ में 6.59 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

इसके अलावा दोनों ही फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट के आने की बात टिपस्टर पे कही है। यहां बता दें कि, कंपनी ने अब तक इस प्रोसेसर को रिलीज नहीं किया है। इसे अगले महीने अपने मीडियाटेक डाइमेंशन डेवलपर कॉन्फ्रेंस (MDDC) में लॉन्च करने की उम्मीद जताई गई है।

पहले भी सामने आई लीक खबरें

आपको बता दें कि, इससे पहले महीने की शुरुआत में टिपस्टर ने दावा किया था कि Oppo Find X8s एक पतला हैंडसेट होगा जो 8.15 मिमी से कम मोटा होगा और इसका वजन 187 ग्राम से कम होगा। दोनों हीफोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात भी कही गई थी।

टिपस्टर की मानें तो दोनों आगामी स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिलेगी, छोटे हैंडसेट में 5,700mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी होगी। दोनों ही हैंडसेट 80W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। साथ ही सुरक्षा के लिए इनमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग के साथ भी आएगा।

Created On :   24 March 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story