- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus Buds Ace 2 लॉन्च 12.4 मिमी...
न्यू ईयरबड्स: OnePlus Buds Ace 2 लॉन्च 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स
- इनमें AI-सपोर्ट डुअल माइक्रोफोन यूनिट है
- एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है
- धूल- पानी से बचाव के लिए IP55-रेटेड बिल्ड हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने नए ईयरबड्स घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम बड्स एस 2 (Buds Ace 2) है। इनमें 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स, AI-सपोर्ट डुअल माइक्रोफोन यूनिट और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए ये IP55-रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं। इसके अलावा ईयरबड्स डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और 43ms तक की लो- लेटेंसी के लिए सपोर्ट करते हैं।
OnePlus Buds Ace 2 की कीमत, उपलब्धता
इन ईयरबड्स की कीमत CNY 179 (लगभग 2,100 रुपए) तय की गई है। वहीं वर्तमान में इन्हें CNY 169 (लगभग 2,000 रुपए) की स्पेशल प्राइज पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ईयरबड्स को अन्य ई-कॉमर्स साइट्स के साथ-साथ ओप्पो चाइना ई-स्टोर पर लिस्ट किया गया है।
OnePlus Buds Ace 2 के स्पेसिफिकेशन
इन ईयरबड्स में पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलती है, इनमें 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और AI-सपोर्ट के साथ डुअल-माइक्रोफान यूनिट मिलती है। TWS इयरबड्स ANC और BassWave 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।
इनमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग है। वे 47ms तक की लो लेटेंसी का सपोर्ट करता है।
इसमें 58mAh की बैटरी पैक करता है, जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की सेल होती है। ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक और केस के साथ 43 घंटे तक का प्लेबैक समय देने का दावा किया जाता है। मैग्नेटिक चार्जिंग केस USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
Created On :   27 Dec 2024 6:30 PM IST