आगामी स्मार्टफोन: OnePlus 13 भारत में जनवरी में होगा लॉन्च, अमेजन पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

OnePlus 13 भारत में जनवरी में होगा लॉन्च, अमेजन पर उपलब्धता की हुई पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने घरेलू बाजार में अक्टूबर महीने में अपना लेटेस्ट हैंडसेट वनप्लस 13 (OnePlus 13) लॉन्च किया था। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और हसेलब्लैड सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। वहीं अब कंपनी ने इस फोन को जनवरी में भारत सहित चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की पुष्टि की है।

कंपनी ने भारत में लॉन्च से पहले, OnePlus 13 की उपलब्धता की जानकारी की पुष्टि भी कर दी है। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख की घोषणा बाकी है। माना जा रहा है कि, स्मार्टफोन के भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट में चीनी वर्जन के समान स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं।

OnePlus 13 अमेजन पर होगा उपलब्ध

वनप्लस 13 को भारत में OnePlus India वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट पर एक लाइव माइक्रोसाइट ने इसकी पुष्टि की है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन देश में Android 15-आधारित OxygenOS 15 के साथ शिप किया जाएगा। हैंडसेट AI-सपोर्टेड इमेजिंग और नोट-टेकिंग फीचर्स से लैस होगा। फोन के भारतीय वर्जन के चीनी वेरिएंट के ही समान होने की उम्मीद है।

OnePlus 13 चीनी वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 13 के चीनी वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 3168x1440 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह क्वाड कर्व्स ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही यह डॉल्बी विजन और HDR का सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट​अप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP सोनी LYT 808 प्राथमिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम व OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबक, सेल्फी व वीडियो कॉ​लिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट Android 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 24GB LPDDR5X तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 1TB UFS 4.0 तक स्टोरज मिल जाती है। पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   7 Dec 2024 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story