ईयरबड्स: Noise Air Clips OWS इयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Noise Air Clips OWS इयरफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • 12 मिमी ड्राइवर से लैस हैं ईयरबड्स
  • 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं
  • कीमत 2,999 रुपये निर्धारित की गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देसी वियरेबल कंपनी नॉइस (Noise) ने भारत में अपने नए ओपन-ईयर वियरेबल स्टीरियो (OWS) बड्स एयर क्लिप्स (Air Clips) को लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि, ये बड्स ओपन बीम डिजाइन के साथ आते हैं, जो उन्हें कान के चारों ओर ईयर कफ की तरह रखने में मदद करता है। इनमें 12 मिमी ड्राइवर मिलते हैं, साथ ही इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

कंपनी का दावा है कि Noise Air Clips OWS इयरफोन 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। ये ईयरबड्स शाइनी और क्रोम फिनिश में उपलब्ध। इन्हें कुल तीन कलर ऑप्शन पर्ल ब्लैक, पर्ल पर्पल और पर्ल व्हाइट में खरीदा जा सकता है। अरइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Noise Air Clips की कीमत

भारत में नॉइस एयर क्लिप को 2,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। इसे वर्तमान में देश में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट GoNoise India के अलावा ई कॉमर्स साइट मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Noise Air Clips की स्पेसिफिकेशन

नॉइज एयर क्लिप्स ओपन बीम सी-आकार के सिलिकॉन हुक डिजाइन के साथ आते हैं। इसे यूजर कानों पर इयर कफ की तरह पहन सकते हैं। इयरफोन्स में दी गई एयरवेव टेक्नोलॉजी यूजर के कान में साउंड पहुंचाने के लिए सटीक एयर कंडक्शन का यूज करती है। क्लिप्स के एक छोर पर रिस्पॉन्सिव टच कंट्रोल सेंसर दिया गया है।

नॉइज ने एयर क्लिप्स OWS इयरफोन में बेहतर साउंड के लिए 12 मिमी ऑडियो ड्राइवर पैक किए हैं, जो ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। स्मार्ट वियरेबल को एक साथ दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इयरबड्स स्प्लैश प्रतिरोध के लिए IPX5 रेटिंग भी प्रदान करते हैं।

चार्जिंग केस के साथ नॉइज एयर क्लिप्स की कुल बैटरी लाइफ 40 घंटे तक होने का दावा किया गया है। USB टाइप-C सपोर्टेड चार्जिंग केस वाले इयरफोन को पूरी तरह से चार्ज होने में 120 मिनट तक का समय लगता है। वहीं 10 मिनट का क्विक चार्ज यूजर्स को 150 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक समय प्रदान करता है।

Created On :   2 Dec 2024 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story