इस साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, लेकिन भारत में रहा सिर्फ इंतजार

Year Ender 2021: These powerful smartphones that couldnt launched in indian market
इस साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, लेकिन भारत में रहा सिर्फ इंतजार
अलविदा 2021 इस साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, लेकिन भारत में रहा सिर्फ इंतजार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में आए दिन नई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही हैं, जो कि जीवन को और ज्यादा सुखद बनाती हैं। स्मार्टफोन मेकर ने वर्ष 2021 में ऐसे कई हैंडसेट लॉन्च किए, जो सुर्खियों में रहे। देखा जाए तो इस वर्ष फास्ट चार्जिंग से लेकर बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन की होड़ कंपनियों में रही। इस रेस में सैमसंग, शाओमी, सोन, मोटोरोला, नोकिया, गूगल, ओप्पो, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस, वन प्लस और हुआवेई जैसी दिग्गज कंपनियों ने हैंडसेट शामिल हैं। 

आपको बता दें कि, इस साल इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने कई दमदार फोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद थी कि ये भारतीय मार्केट में आ सकते हैं, लेकिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ने इन्हें भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में...

आसुस ने भारत में लॉन्च किए नए लैपटॉप, कीमत 74,990 रुपये से शुरू

Xiaomi
भारत में सैमसंग और शाओमी में नंबर वन की होड़ हमेशा रहती है। दोनों के ही फोन की बिक्री जबरदस्त है। बात करें शाओमी की तो कंपनी ने भारत में अपने कई शानदार बजटफोन लॉन्च किए हैं। इस बीच शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix Fold के लॉन्च होने की खबरें भी सामने आईं। हालांकि साल खत्म होने को है लेकिन इसके भारतीय बाजार में आने की कोई खबर कंपनी द्वारा नहीं दी गई। 

Sony
जापान की दिग्गज कंपनी Sony ने इंटरनेशनल मार्केट में इस साल कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन्हीं में से एक Xperia Pro-I है, जिसमें सोनी ने कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 1.0-इंच कैमरा सेंसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 1.0-इंच सेंसर RX100 IV कॉम्पैक्ट कैमरे इस्तेमाल किया गया है। 

इस कैमरे का वेरिएबल अपर्चर सिस्टम f/2.0 और f/4.0 के बीच स्विच कर सकता है। लेकिन सोनी ने अपना स्मार्टफोन बाजार भारत में पहले ही बंद कर दिया है। इसका मतलब यह कि आगामी साल में भी फोन के भारतीय बाजार में उपलब्ध न होने की उम्मीद है। 

Oppo
Oppo ने अपने आने वाले फोल्डेबल फोन को लेकर घोषणा की थी, इसके अलावा कंपनी ने Find X3 सीरीज के तहत मार्च में Find X3 Lite, Find X3 Neo, Find X3 और Find X3 Pro के साथ ग्लोबली पेश किए गए थे। इनमें से Find X3 Pro में 3 मेगापिक्सल का यूनिक माइक्रोलेंस सेंसर दिया गया है जो कि 60X तक जूम की सुविधा देता है। 

OnePlus
OnePlus ने अपने Nord N200 5G स्मार्टफोन को नेशनल मार्केट में उतारा था, लेकिन किफायती भी है। लेकिन इसे कंपनी ने सिर्फ नोर्थ अमेरिका के लिए ही उपलब्ध कराया। वहीं भारत में इस फोन की जगह Nord CE 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया, जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है।

Asus
कंपनी ने Asus, Asus 6Z को भारत में लॉन्च किया, लेकिन इसके बाद Asus 7 सीरीज को भारत में अब तक लॉन्च नहीं किया गया। जबकि वर्तमान में इसकी 8Z सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा की जा रही है। बीते मई में Asus ने भारत में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक लैंडिंग पेज पब्लिश किया था। उसके बाद से फोन की भारत में लॉन्च होने की कोई भी खबर सामने नहीं है। 

Nokia
Nokia ने भारत में कई सारे हैंडसेट भारतीय बाजार में पेश किए हैं, इनमें अधिकांश बजट फोन शामिल हैं। वहीं कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia XR20 भी लॉन्च किया गया है। लेकिन इंटरनेशन मार्केट में लॉन्च की गई 
X सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया गया। इसमें X20 और X10 शामिल हैं। यही नहीं कंपनी ने Nokia G50 भी अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया है। 

20 दिसंबर को लॉन्च होंगे रियलमी जीटी 2 सीरीज के हैंडसेट

Huawei
Huawei का स्मार्टफोन मार्केट में काफी दबदबा है, हालांकि भारत में इस कंपनी का आखिरी प्रीमियम स्मार्टफोन P30 Pro था। हीं Huawei P50 Pro के लॉन्च किए जाने को लेकर इस साल काफी चर्चा रही। लेकिन पूरा साल बीत जाने के बाद भी इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। इस फोन में गूगल ऐप्स और सर्विस नहीं मिलती है। लेकिन बाकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में यह एक दममदार फोन है।  

Google
गूगल ने अपने नए Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को इस साल इंटरनेशनल मार्केट में किया है। इनमें Google द्वारा डिजाइन किया गया नया Tensor प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक इसके लॉन्च होने तक कोई सूचना कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। 

Created On :   15 Dec 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story