- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 7 Pro की सेल आज दोपहर 12...
Redmi Note 7 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे, जानें फीचर्स और ऑफर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi का 48 मेगापिक्सल वाला मिड बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro आज एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि भारी मांग के चलते यह फोन इससे पहले हुई सेल में चंद मिनटों में सेल आउट हो गया था। Redmi Note 7 Pro को Flipkart, Mi.com और Mi Home स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। ये सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Redmi Note 7 Pro नेपच्यून ब्लैक, स्पेस ब्लैक और न्यूबेला रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत और ऑफर
बात करें कीमत की तो इस फोन को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इनमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। Redmi Note 7 Pro की खरीदी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि डॉट नॉच के साथ है। इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है, वहीं इंटरनल स्टोरेज 128GB है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi Note 7 Pro में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, व दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। कंपनी का दावा है इस कैमरा सेंसर की मदद से आप 7 फीट से 9 फीट तक की तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 14 दिन है।
Created On :   1 May 2019 9:54 AM IST