WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट, जानें क्या है खास

WhatsApp Gets Media Visibility Feature, New Contacts Shortcut.
WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट, जानें क्या है खास
WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप ने नया बीटा अपडेट जारी किया है जिसका वर्जन नंबर V2.18.159 है। इस अपडेट में दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसमें से एक नया कॉन्टेक्ट शॉर्टकट है और दूसरा मीडिया विजिबिलिटी है। नए मीडिया विजिबिलिटी फीचर के जरिए आप व्हाट्सऐप पर शेयर की गई मीडिया की विजिबिलिटी चुन सकते हैं। बस आपको अपने व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर सेटिंग्स, डाटा, स्टोरेज यूसेज बदलना होगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स को मीडिया विजिबिलिटी नाम का नया विकल्प भी मिलेगा। इस विकल्प को इनेबल करने पर आप व्हाट्सऐप पर डाउनलोड किए गए मीडिया को गैलरी में देख सकते हैं और इस फीचर को डिसेबल कर डाउनलोड मीडिया को हाईड कर सकते हैं। यह मीडिया केवल आपके ऐप में ही दिखाई देगा और गैलरी में दिखाई नहीं देगा। अभी यह फीचर बीटा वर्जन पर शामिल है।

अपडेट में शामिल दूसरा फीचर नया कॉन्टेक्ट शॉर्टकट फीचर है। इस शोर्टकट पर प्रेस कर के आप तेजी से नया कॉन्टेक्ट बना सकते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर नया अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए नया ग्रुप विडियो कॉल फीचर जारी कर दिया है, हालांकि वर्तमान समय में यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। व्हाट्सऐप यूजर्स iOS 2.18.52 वर्जन नंबर पर इस नए फीचर को देख पाएंगे, जबकि व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स एंड्राइड प्लेटफार्म पर 2.18.145 वर्जन या उससे ऊपर के वर्जन पर इस फीचर को देख पाएंगे। 

 

 

अगर आपके वीडियो कॉल इंटरफेस पर यह फीचर दिखाई देता है तो आप अन्य तीन यूजर्स को वीडियो कॉल में जोड़ पाएंगे और ग्रुप वीडियो कॉल फीचर का मजा ले पाएंगे। फेसबुक ने हाल ही में F8 डेवलपर्स कांफ्रेंस में इस नए फीचर के बारे में घोषणा की थी। लंबे समय से व्हाट्सऐप स्टीकर फीचर के बारे में भी रुमर्स सामने आ रहे हैं लेकिन अभी इस फीचर को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। 

Created On :   27 May 2018 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story