- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- विवो वाई 22भारत में हुआ लॉन्च, कम...
विवो वाई 22भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट विवो वाई 22 (Vivo Y22) लॉन्च कर दिया है। जिसमें कम कीमत में 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। फोन को Vivo Y22 को स्टारलिट ब्लू और मेटावर्स ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
बात करें कीमत की तो, Vivo Y22 के 4GB रैम+ 64GB जीबी वेरियंट की कीमत 14,499 रुपए है। जबकि 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo Y22 की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y22 में 6.55 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 89.67 है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल है। रियर कैमरा में सुपर नाइट मोड भी मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 पर काम करता है। इसमें 6GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है।
इसके साथ 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, रैम को 2GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Vivo Y22 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Created On :   12 Sept 2022 12:16 PM GMT