- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y11 2019 हुआ लॉन्च, जानें कीमत...
Vivo Y11 2019 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया बजट रेंज फोन Vivo Y11 2019 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने वियतनाम में लॉन्च किया है। फोन में ग्रेडिएंट बैक फिनिश दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं 5000mAh की पावरफुल बैटरी इस फोन में मिलती है।
भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। क्या है इसकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं...
कीमत
वियतनाम में यह स्मार्टफोन की कीमत 2,990,000 VND यानी लगभग 9,200 रुपए है। इस फोन को सिर्फ 3GB रैम विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन दो कलर विकल्प रेड और जेड ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
इस फोन में 6.35 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। डिस्प्ले 720x1544 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Vivo Y11 2019 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पर आधारित फनटच OS 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Created On :   19 Oct 2019 9:03 AM IST