- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo U10 को अब से ओपन सेल में खरीदा...
Vivo U10 को अब से ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा, शुरुआती कीमत 8,990
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजट रेंज स्मार्टफोन में कई कंपनियों ने अपने शानदार स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। इनमें चीनी कंपनी Vivo ने पिछले माह 10,000 से कम कीमत वाला Vivo U10 फोन को पेश किया था। जिसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए की जा रही थी। अब से यह फोन ओपन सेल में उपलब्ध होगा। यानी कि इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon india पर खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में डार्क मोड और अल्ट्रा गेम मोड मिलते हैं। वहीं 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी इसमें दी गई है।
कीमत
Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इस कीमत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 3GB रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,990 रुपए और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपए है।
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.35 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1544×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में तीन विकल्प 3GB रैम/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज व 4GB/ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलते हैं। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टज्ञेरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। Vivo U10 एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1 पर रन करता है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।
Created On :   18 Oct 2019 6:36 AM GMT