न्यू लॉन्च: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

न्यू लॉन्च: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) की सब-ब्रांड iQOO (आईक्यूओओ) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo 3 (आईक्यूओओ 3) लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट को कंपनी ने 4G और 5G दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। 

इस स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और ओरेंज तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल Flipkart पर 4 मार्च से शुरू होगी। 

टेक: Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च

कीमत 
iQOO 3 के 4G मॉडल की कीमत 36,990 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। जबकि फोन के 5G मॉडल की कीमत 44,990 रुपए है। इसमें 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज दी गई है। 

iQOO 3 स्पेसिफिकेशन्स  
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED पोलर व्यू डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080X2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले 1200nits तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 20x जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर, तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो कि मैक्रो और बुके फीचर के साथ दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले पंच-होल कैमरा दिया गया है।

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

प्रोसेसर 
फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसमें लेटेस्ट यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलता है, जो 1.2Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड देता है। गेमिंग फीचर्स के लिए फोन के साइडफ्रेम में दो टच सेंसिटिव (मॉन्स्टर टच) बटन्स, अल्ट्रा गेम मोड और मल्टी टर्बो मोड गेमिंग के लिए दिए गए हैं।

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  

Created On :   25 Feb 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story