- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- टेक: 10 हजार रुपए से कम में आते हैं...
टेक: 10 हजार रुपए से कम में आते हैं शानदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में विभिन्न कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर एक कई शानदार हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। हालांकि अधिकांश लेटेस्ट तकनीक वाले स्मार्टफोन की कीमत बजट में ना होने के चलते यूजर्स इन्हें नहीं खरीद पाते। ऐसे में कई कंपनियों ने 10,000 से कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं, जिनमें शानदार कैमरा और फीचर्स मिलते हैं।
POCO X2 में मिलेगी लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी, 4 फरवरी को होगा लॉन्च
यहां बता दें कि पिछले कुछ सालों में 10,000 रुपए की कीमत वाले स्मार्टफोन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है। इस सेगमेंट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अब अच्छे एंड्रॉयड स्मार्टफोन किफायती होते जा रहे हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत 10,000 रुपए से कम है और ये शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
इस फोन में 6.22 इंच की HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1520×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। Realme 3i भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ आता है।
फोन में MediaTek Helio P70 octa-core SoC के साथ ARM Mali-G72 GPU है। पावर के लिए फोन में 4,230mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉइड पाई बेस्ड ColorOS 6 पर रन करता है।
Realme 5i में मिनी वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को गोरल्ला ग्लास 3+ की सुरक्षा दी गई है। भारत में इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरा f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के अलावा तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में वेरियंट दो विकल्प 3GB रैम और 32GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0.1 पर रन करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के चार्जर के साथ आती है।
Motorola One Micro में 6.2 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर है। Motorola One Micro को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 W की चर्जिंग तकनीक के साथ आता है।
Realme 5s में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह डिस्प्ले स्मॉल वॉटरनॉच डिजाइन के साथ आती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाास 3 की सुरक्षा दी गई है। Realme 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 5s Android Pie पर आधारित ColorOS 6 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 665 चिपसेट दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है। पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, यह बैटरी भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi Note 8 के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।
फोटाग्राफी के लिए इस फोन में दिए गए क्वॉड कैमरा में पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdrgaon 665 प्रोसेसर दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Created On :   1 Feb 2020 12:08 PM GMT