Xiaomi का Mi VR लॉन्च, स्मार्टफोन या पीसी से जोड़ना नहीं होगा जरूरी

The Xiaomi Mi VR Standalone Virtual Reality Headset Launched.
Xiaomi का Mi VR लॉन्च, स्मार्टफोन या पीसी से जोड़ना नहीं होगा जरूरी
Xiaomi का Mi VR लॉन्च, स्मार्टफोन या पीसी से जोड़ना नहीं होगा जरूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi (शाओमी) ने  चीन में हुए लॉन्च इवेंट में Mi 8 और Mi 8 SE, Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन, Mi बैंड 3 के साथ Mi VR भी लॉन्च किया है। Mi VR स्टैंडअलोन में एक स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट है जो कि दो साल पहले लॉन्च हुआ था। लेकिन इसके बावजूद एक VR हेडसेट को पावर देने के लिए यह पर्याप्त होगा। लोगों को उम्मीद थी कि शाओमी स्नैपड्रैगन 821 के बजाए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन XR1 देगी, लेकिन शाओमी ने ऐसा नहीं किया। VR हेडसेट पर अच्छे अनुभव के लिए एक शार्प और बेहतरीन डिस्प्ले की जरूरत होती है और शाओमी ने 2K फास्ट-स्विच डिस्प्ले देकर हमें निराश नहीं किया है।

ये भी पढ़ें : OnePlus 6 Marvel Avengers लिमिटेड एडिशन 1 मिनट में हुआ सोल्ड आउट

Mi VR डिवाइस पूरी तरह से वायरलैस है और असमें 1000 गेम्स दिए गए हैं जो कि Oculus द्वारा अॉप्टिमाइज है। अगर आप यह सोच रहे हैं की एक VR हेडसेट में प्रोसेसर और बैटरी का क्या काम है तो आपको बता दें कि यह एक स्टैंडअलोन हेडसेट है, इसलिए इसे स्मार्टफोन या पीसी से जोड़ना जरूरी नहीं है।  Mi VR स्टैंडअलोन के दो वेरिएंट की घोषणा की गई है। एक 32GB स्टोरेज के साथ 1499 युआन ( 15,800 रुपए) और 64GB स्टोरेज 1799 युआन (19,000 रुपए) के साथ मार्केट में आएगा। इसके अलावा डिवाइस में 2600mAh बैटरी है। फिलहाल ये दोनों केवल चीन में लॉन्च हो रहे हैं। इन्हें भारत और अन्य देशों में कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गयी है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi ने चाइना में लॉन्च किया 2nd जनरेशन Mi Notebook Pro

Created On :   1 Jun 2018 12:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story