- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर: Mi Robot...
स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर: Mi Robot Vacuum Mop P भारत में हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने आज आज भारत में अपना स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Mi Robot Vacuum Mop P (एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनर मोप पी) नाम दिया है। इसकी शिपिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि यह मल्टीफंक्शनल वैक्यूम क्लीनर है। यह टू-इन-वन फंक्शन के साथ आता है। यह घर में स्वीपिंग और मॉपिंग में करेगा मदद करेगा। आइए जानते हैं इसकी खूबियां और कीमत...
बात करें कीमत की तो Mi Robot Vacuum-Mop P की कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री कीमत में 17,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे Mi क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। यह नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।
OnePlus Bullets Wireless Z लॉन्च, जानें क्या है खास
फीचर्स
Mi Robot Vacuum-Mop P में लेजर राउटिंग सेंसर (LDS) दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 8 मीटर तक की रेंज को स्कैन कर सकता है। इस वैक्यूम क्लीनर में 10 अलग-अलग सेंसर्स दिए गए हैं जो इसे गिरने, वॉल/फर्नीचर से टकराने आदि में मदद करते हैं।
इसमें 12 हाई-प्रीसीजन सेंसर्स और रिमोट ऑपरेशन सपोर्ट दिया गया है। इन्हें Mi Home ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसमें रिमोट कंट्रोल, रियल-टाइम मैपिंग, स्केड्यूल क्लिनिंग और स्पॉट क्लीनिंग फीचर्स दिए गए हैं।
Mi Robot Vacuum-Mop P के ऊपर एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड वॉटर टैंक भी दिया गया है। इसमें वॉटर डिस्पेंसिग मोड्स के लिए तीन गियर्स दिया गया है।
iPhone SE 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इसमें क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स-A7 सीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल-कोर माली 400 GPU भी मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक रिचार्ज और रिज्यूम फीचर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 3200 mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में इसे 60 मिनट से 130 मिनट तक उपयोग किया जा सकता है।
Created On :   17 April 2020 5:15 PM IST
Tags
- एमआई रोबोट वैक्यूम मोप पी
- एमआई स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर
- रोबोट वैक्यूम मोप पी कीमत
- रोबोट वैक्यूम मोप पी फीचर्स
- रोबोट वैक्यूम मोप पी बैटरी
- एमआई इंडिया प्रोडक्ट
- एमआई रोबोट वैक्यूम मोप पी
- एमआई स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर
- रोबोट वैक्यूम मोप पी कीमत
- रोबोट वैक्यूम मोप पी फीचर्स
- रोबोट वैक्यूम मोप पी बैटरी
- एमआई इंडिया प्रोडक्ट