- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung ने लॉन्च किया रोटेटिंग...
Samsung ने लॉन्च किया रोटेटिंग कैमरा वाला Galaxy A80 स्मार्टफोन, जानें कीमत
- Galaxy A70 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा
- Galaxy A80 में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा
- Samsung Galaxy A80 और Samsung Galaxy A70 लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने स्लाइडर मैकेनिजम और रोटेटिंग कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Galaxy A80 है, जो बिना किसी नॉच और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के सात आता है। हाल ही में कंपनी ने Milan, Sao Paulo और Bangkok में एक इवेंट आयोजित किया था। जहां कंपनी ने Galaxy A80 और Galaxy A70 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। बात करें Galaxy A70 की तो इस स्मार्टफोन में Infinity-U डिस्प्ले दी गई है।
उपलब्धता
स्मार्टफोन Galaxy A80 की बिक्री 29 मई से शुरू होगी वहीं Galaxy A70 स्मार्टफोन 26 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि दोनों स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कितने खास हैं ये दोनोंं स्मार्टफोन आइए जानते हैं...
Samsung Galaxy A80
Samsung Galaxy A80 में बिना किसी नॉच के 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400X1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि इस फोन में फेस अनलॉक सपॉर्ट नहीं है।
इस फोन में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है।
फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। Galaxy A80 ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर काम करता है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी घोषणा क्वॉलकम ने हाल ही में की थी। देखा जाए तो 730G चिप के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। पावर के लिए इस फोन में 3700 mAh बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A70 में 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल का रज्यूलेशन देती है। इसमें 20:9 का एक्सपेक्ट रेश्यो है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A70 दो वेरिएंट 6GB रैम और 8GB रैम के साथ आता है। दोनों वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड One UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है, जो एक ऑक्टा-कोर CPU है। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   11 April 2019 11:21 AM IST