Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) का Galaxy M51 (गैलेक्सी एम51) पावरफुल बैटरी के साथ आता है। जिसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन पर भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन पर इन दिनों कई शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। इसे Amazon.in से खरीदा जा सकता है।

बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy M51 की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है। यह कीमत 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले 
ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

TECNO Spark 7 भारत में 9 अप्रैल को होगा लॉन्च

ऑफर्स
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए गैलेक्सी एम51 खरीदने पर 1,500 रुपए की छूट दी जा रही है। फोन पर 12,700 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। 

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED+ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह पंचहोल डिजाइन के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia 3.4 स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा। 

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 25 वॉट का चार्जर आपको फोन के बॉक्स में ही मिलेगा। 
 

Created On :   4 April 2021 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story