- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 2 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung...
2 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A6 !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने एक महीने पहले ही भारत में अपने Galaxy A6 और Galaxy A6+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। रिटेलर ने दावा किया है कि Galaxy A6 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। गौरतलब है कि Samsung Galaxy A6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और यह सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। यह मेटल यूनीबॉडी डिजाइन वाला फोन है जिसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये कम होने की खबर है। अब यह 19,990 रुपये में मिलेगा। इस फोन का 64 जीबी वेरिएंट भी है, जिसे अभी तक उपलब्ध कराया नहीं गया है। इसकी भी कीमत 2,000 रुपये कम होने का दावा है।
ये भी पढ़ें : 9अगस्त को Samsung Galaxy Note 9 से उठेगा पर्दा
गौर करने वाली बात है कि अमेजन इंडिया पर Galaxy A6 को कटौती की बाद वाली कीमत पर बेचा जा रहा है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन की यह कीमत अमेजन इंडिया पर किसी ऑफर की वजह से तो नहीं है। सैमसंग ईशॉप और पेटीएम मॉल पर अब भी सैमसंग Galaxy A6 के शुरुआती वेरिएंट को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है। हमने सैमसंग से कीमत की कटौती को लेकर संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही हम इस खबर को अपडेट करेंगे। सैमसंग को हैंडसेट की कीमत में कटौती करने के लिए जाना जाता है, लेकिन लॉन्च के तुरंत बाद कटौती का यह मामला थोड़ा असामान्य है।
ये भी पढ़ें : OnePlus 6 का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिेएंट इंडिया में लॉन्च
ये भी पढ़ें : Nokia के इन स्मार्टफोन में आ रहा फेस अनलॉक फीचर
स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात कैमरा सैटअप की, स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/1.7 अपर्चर से लैस होकर आया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.9 है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आए हैं। साथ ही नए डिफॉल्ट कैमरा ऐप में लाइव बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर शेप का विकल्प यूजर को मिलेगा। डुअल सिम वाला Samsung Galaxy A6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। टॉप पर दिया गया है सैमसंग एक्सपीरियंस। फोन में 5.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जो सुपर एमोलेड भी है। इसमें सैमसंग के इनफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7 सीरीज प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज है। साथ देते हैं 4 जीबी रैम। Galaxy A6 में सैमसंग ने 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए हैं। दोनों को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है और पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी।
Created On :   29 Jun 2018 11:06 AM IST