Samsung Galaxy A20s भारत में लॉन्च, जानें क्या है फोन में खास

Samsung galaxy a20s launched in india know all details here
Samsung Galaxy A20s भारत में लॉन्च, जानें क्या है फोन में खास
Samsung Galaxy A20s भारत में लॉन्च, जानें क्या है फोन में खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20एस(Galaxy A20s) को लॉन्च कर दिया है। Galaxy A20s इस साल लॉन्च हुए Galaxy A20 का अपग्रेड वर्जन है। सैमसंग ने इस फोन को 11,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। Galaxy A20s में कंपनी ने तीन रियर कैमरे दिए हैं। वहीं यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करता है। आइए जानतें है इस फोन की स्पेसिफिकेशन :

कीमत :

Samsung Galaxy A20s के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं 4जीबी और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए है। फोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक,ब्लू और ग्रीन कलर में आएगा। फोन को सैमसंग के ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस, ई-कॉमर्स पोर्टल और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। 

एंड्रायड :

फोन में एंड्रायड 9 पाई पर चलेगा। वहीं 6.5 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Galaxy A20s में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। 

कैमरा :

Galaxy A20s में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

बैटरी :

फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Galaxy A20s को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस,यूएसबी टाइपी-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। 


 

Created On :   5 Oct 2019 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story