Samsung Galaxy A03s का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy A03s का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A03s का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A03s का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) जल्द A सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। दरअसल, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy A03s (गैलेक्सी ए03एस) स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह फोन बीते साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किए गए Galaxy A02s का सक्सेसर हो सकता है। इस फोन का लीक डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

हालांकि पहली बार नहीं है इस Galaxy A03s के लीक फीचर्स सामने आए हैं। इससे पहले भी एक रिपोर्ट इस फोन को लेकर सामने आ चुकी है। जिसमें Samsung Galaxy A03s फोन की कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इस लीक रिपोर्ट के बारे में साथ ही जानते हैं इस फोन की संभावित कीमत...

Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi TV 4A 40 Horizon Edition टीवी

Samsung Galaxy A03s संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकती है। लीक रेंडर को देखकर पता चलता है कि इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। 

लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अन्य दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाएंगे। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। 

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन 8 जून को भारत में होगा लॉन्च 

संभावित कीमत
Samsung ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को 10,000 से 15,000 रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Created On :   1 Jun 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story