- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- रिपोर्ट: Vivo के नए स्मार्टफोन में...
रिपोर्ट: Vivo के नए स्मार्टफोन में मिलेंगे चार पंच-होल सेल्फी कैमरे! पेटेंट डॉक्यूमेंट्स आए सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) के आने वाले स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स के लिए खास हो सकते हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मल्टी फ्रंट कैमरा कटआउट डिजाइन वाला स्मार्टफोन ला सकती है। कंपनी ने तीन नए डिस्प्ले डिजाइन का पेटेंट करवाया है। इनमें इन डिस्प्ले चार कैमरा देखे गए हैं। ये कैमरे अलग अलग तरीके तरीके से लगाए गए हैं। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट...
तीन नए डिस्प्ले डिजाइन
Vivo द्वारा तीन नए डिस्प्ले डिजाइन के पेटेंट को हाल ही में चीन के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्ट ऑफिस पर स्पॉट किया गया है। पेटेंट डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, तीनों स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा देखने को मिलता है। इनमें से एक में पंच-होल स्टाइल के चार कैमरे हैं। इस तरह नए डिजाइन के साथ चार सेल्फी कैमरा दिखाई दे रहे हैं।
पेटेंट डॉक्यूमेंट्स
पेटेंट डॉक्यूमेंट्स के पहले डिजाइन में डिस्प्ले के चारों कोनों पर एक पंच-होल कैमरा दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे डिजाइन में चार सेल्फी कैमरा को दो-दो के ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है। आपको बता दें कि यह डिजाइन Galaxy S10+ में देखने को मिल चुका है।
Vivo के दूसरे डिजाइन में भी दो-दो के ग्रुप्स में कैप्सूल डिजाइन डिस्प्ले में ऊपर की ओर दोनों कॉर्नर में दिया गया है। जबकि तीसरे डिजाइन में ड्यूल पंच होल कैमरा दोनों ऊपर कॉर्नर में दिए गए हैं, हालांकि दूसरे डिजाइन के मुकाबले इनका आकार काफी छोटा है।
Created On :   3 Jan 2020 3:00 PM IST