- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Reliance Jio ने लॉन्च किया JioTV का...
Reliance Jio ने लॉन्च किया JioTV का वेब वर्जन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने चुपचाप अपनी जियोटीवी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस का एक वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है। JioTV से पहले JioCinema जियो की दूसरी ऐसी सर्विस है जिसके वेब वर्जन को लॉन्च किया गया है। नई सुविधा आने से यूजर अब वेब ब्राउजर के जरिए सभी लाइव टीवी शो देख सकते हैं। जियो टीवी और जियो सिनेमा के वेब वर्ज़न को एक्सेस करने के लिए, इन लिंक पर क्लिक करें। इन दोनों के वेब वर्ज़न ऐप की तरह ही हैं और ये एंड्रॉयड व आईओएस के लिए उपलब्ध हैं। जियो टीवी वेबसाइट की जानकारी सबसे पहले TelecomTalk ने दी। जियो टीवी पर यूज़र सभी टीवी चैनल कैटेगरी दी गई हैं जिनमें एंटरटेनमेंट, मूवी, न्यूज़ और स्पोर्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही रेगुलर स्टैंडर्ड डेफिनेशन (एसडी) समकक्ष की तुलना में एचडी चैनल को फिल्टर करने का विकल्प भी है। जियो टीवी के वेब वर्ज़न में अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा वाले चैनल चुनने का भी विकल्प है। कैच-अप फ़ीचर भी मौज़ूद है जिससे यूज़र पिछले सात दिनों के कंटेंट को देख पाएंगे।
वेब पर जियोटीवी या जियोसिनेमाा के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। जिसके लिए एक वैध यूज़र आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। ऐप वर्ज़न से अलग, वेब वर्ज़न को एक्सेस करने के लिए आपके पास जियो मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया गै ताकि यूज़र वाई-फाई या दूसरे मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने पर भी अपने पसंदीदा चैनल को देख सकें।
जियोटीवी के वेब वर्ज़न को रिलीज़ करने के पीछ एक बड़ी वज़न लाइव स्पोर्ट्स हो सकती है। वेब पर लाइव स्पोर्ट्स देखने वाले यूज़र के चलते हॉटस्टार जैसी सेवाएं ख़ासी लोकप्रिय हुई हैं। जियो सब्सक्राइबर के पास अपने पसंदीदा चैनल को बड़े स्क्रीन पर देखने का विकल्प होगा।
वहीं जियो सिनेमा ऐसे यूज़र के लिए है जो अपने पीसी और लैपटॉप पर अपनी पसंदीदा मूवी को बड़े स्क्रीन पर देखने का विकल्प चाहते हैं।
रिलायंस जियो के JioTV और JioCinema ऐप में अभी अमेज़न फायर टीवी स्टिक, गूगल क्रोमकास्ट या ऐप्पल टीवी के लिए अलग से ऐप सपोर्ट नहीं है। जून में इसी साल, जियो टीवी आईओएस ऐप में आईफोन और आईपैड पर ज़्यादा बेहतर अनुभव के लिए कुछ बदलाव किए गए थे।
Created On :   24 Dec 2017 12:24 PM IST