Redmi Note 10 Pro Max की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर

Redmi Note 10 Pro Max First sale starts, these great offers are available
Redmi Note 10 Pro Max की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर
Redmi Note 10 Pro Max की पहली सेल हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Redmi (रेडमी) ने बीते दिनों भारत में Note 10 (नोट 10 सीरीज) को लॉन्च किया था। इनमें 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला Note 10 Pro Max (नोट 10 प्रो मैक्स) भी शामिल है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इसे Mi.com, Amazon, Mi Home store और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

यह फोन तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रांज, ग्लैसियल ब्लू और डॉर्क नाइट में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए जबकि 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। 

Poco X3 Pro स्मार्टफोन 30 मार्च को होगा भारत में लॉन्च

ऑफर
लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को icici बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं जियो ग्राहकों को 349 रुपए के रिचार्ज पर 10,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा MobiKwik से पेमेंट करने पर 600 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। 

Redmi Note 10 Pro Max स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 2400/1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका मैन कैमरा नाइट मोड2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड के साथ दिया गया है। 

HMD ग्लोबल 8 अप्रैल को लॉन्च करेगी Nokia X10 और Nokia X20

फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेतहर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 618 GUP का सपोर्ट मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डबल टैप जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है।

Created On :   18 March 2021 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story