- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- रेडमी के50आई 5 जी 20 जुलाई को होगा...
रेडमी के50आई 5 जी 20 जुलाई को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना नया 5जी हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन रेडमी के50आई 5 जी है, जिसको लेकर लंबे समय से चर्चा है। इस फोन के अब तक कई सारे लीक फीचर्स सामने आ चके हैं। आपको बता दें कि, यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। वहीं अब कंपनी ने Redmi K50i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई 2022 को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने आज अपने आगामी स्मार्टफोन को #LiveEXTREEMEE टैगलाइन के साथ टीज किया है। यहां फोन का रियर साइड नजर आ रहा है। साथ ही यहां फोटोग्राफी के लिए दिए गए रियर कैमरे को भी देखा जा सकता है।
Time to #LiveExtreme with the Krazy fast
— Redmi India | Redmi K50i (@RedmiIndia) July 6, 2022
Gear up cause things are about to get
1⃣ Hit Notify Me take a screenshot: https://t.co/BM7NP5ZwuA
2⃣ Tweet the screenshot using #Redmik50i #RedmiKIsBack
3⃣ Stand a chance to WIN #RedmiK50i pic.twitter.com/BPli1oePHx
लीक रिपोर्ट्स्
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर में पेश किया जाएगा। Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 22 जुलाई 2022 से शुरू होगी।
Redmi K50i 5G स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन में 144 HZ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग बेस्ड MIUI पर काम करेगा। फोन को 8 GB रैम और MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,080 mAh बैटरी मिल सकती है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Created On :   6 July 2022 5:07 PM IST