Realme 5s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 5s smartphone launch in India, know price and features
Realme 5s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme 5s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Realme ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Realme X2 Pro और Realme 5s शामिल हैं। बता दें कि इनमें से एक फ्लैगशिप फोन है, जबकि दूसरा बजट फोन है। आइए यहां हम जानते हैं बजटफोन Realme 5s के बारे में, जो एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

कीमत
Realme 5s दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। यह कीमत 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।  

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Realme 5s में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह डिस्प्ले स्मॉल वॉटरनॉच डिजाइन के साथ आती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाास 3 की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Realme 5s Android Pie पर आधारित ColorOS 6 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 665 चिपसेट दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   20 Nov 2019 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story