OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में अपना नया 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन OnePlus Nord 2 5G (वनप्लस नॉर्ड 2 5जी), जिसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें  मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन ब्लू हेज, ग्रे सेरा और ग्रीन वूड कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को 26 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। वहीं इसकी ओपन सेल 28 जुलाई से शुरू होगी। 

बात करें कीमत की तो OnePlus Nord 2 5G को 27,999 रुपए की शुरुआती प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपए और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपए। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

 Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से है लैस

OnePlus Nord 2 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की फुल HD+ फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 

​कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट के साथ​ दिया गया है। दूसरा  इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M21 2021 भारत में हुआ लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11.3 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   24 July 2021 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story