- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ईयरफोन: OnePlus Bullets Wireless Z...
ईयरफोन: OnePlus Bullets Wireless Z लॉन्च, जानें क्या है खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज) को लॉन्च करने के साथ ही लेटेस्ट इयरबड्स को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने OnePlus Bullets Wireless Z (बुलेट्स वायरलेस जेड) ईयरफोन को लॉन्च किया है।
बात करें कीमत की तो Bullets Wireless Z की कीमत 49 डॉलर (करीब 3,800 रुपए) रखी गई है। माना जा रहा है कि भारत में इसे 4,000 से 5,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Bullets Wireless Z ईयरफोन में मैग्नेटिक कंट्रोल और क्विक पेयरिंग फीचर्स मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फास्ट कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है। ईयरफोन को IP55 की रेटिंग मिली है। मतलब कि यह वाटरप्रूफ तो नहीं है, लेकिन यह पानी की छींटों को झेल सकता है।
पुरुष बन रहे कोरोना का निशाना, महिलाओं की अपेक्षा इतने अधिक पुरुष हुए संक्रमित
इसके अलावा इस ईयरफोन में 20 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिला है। वहीं 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है।
Created On :   15 April 2020 2:59 PM IST
Tags
- वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड
- बुलेट्स वायरलेस जेड कीमत
- बुलेट्स वायरलेस जेड फीचर्स
- बुलेट्स वायरलेस जेड बैटरी
- बुलेट्स वायरलेस जेड ईयरफोन
- बुलेट्स वायरलेस जेड बैटरी बैकअप
- वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड
- बुलेट्स वायरलेस जेड कीमत
- बुलेट्स वायरलेस जेड फीचर्स
- बुलेट्स वायरलेस जेड बैटरी
- बुलेट्स वायरलेस जेड ईयरफोन
- बुलेट्स वायरलेस जेड बैटरी बैकअप