- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5G: OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए...
5G: OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने अपनी नई OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी दो फ्लैगशिप फोन को बाजार में उतारा है। इनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro (वनप्लस 8 प्रो) शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आते हैं।
फिलहाल इन्हें चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इन हैंडसेट्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...
पीएम मोदी बोले Aaarogya Setu ऐप डाउनलोड करें, जानें इसकी खूबियां
कीमत
Oneplus 8 स्मार्टफोन को 699 डॉलर (करीब 53,200 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 60,800 रुपए) है।
बात करें Oneplus 8 Pro की तो इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 68,400 रुपए) है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,000 रुपए) है।
स्पेसिफिकेशन व फीचर्स
डिस्प्ले
Oneplus 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की full-HD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। वहीं Oneplus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की QHD+ फ्लूइड डिस्प्ले दी गई है, जो कि HDR 10+ के साथ आती है।
कैमरा
बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए Oneplus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16 मेगाप्क्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
पुरुष बन रहे कोरोना का निशाना, महिलाओं की अपेक्षा इतने अधिक पुरुष हुए संक्रमित
वहीं Oneplus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर, दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा 30X डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा मिलता है। इनमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।
बैटरी
Oneplus 8 में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वॉर्प चार्ज 30T सपोर्ट करता है। वहीं Oneplus 8 Pro में 4,510mAh की बैटरी दी गई है। यह वॉर्प चार्ज 30T के अलावा वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Created On :   15 April 2020 12:26 PM IST