वनप्लस 10टी 150W चार्जिंग के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, सामने आईं लीक डिटेल्स

OnePlus 10T with 150W charging will be launched in India soon, leaked details
वनप्लस 10टी 150W चार्जिंग के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, सामने आईं लीक डिटेल्स
स्मार्टफोन वनप्लस 10टी 150W चार्जिंग के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, सामने आईं लीक डिटेल्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन 10टी है, जो कि 150W चार्जिंग के साथ आएगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन OnePlus 10T की लीक डिटेल्स सामने आने लगी हैं। 

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, OnePlus 10T में 12GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की बात भी सामने आई है। आइए जानते हैं क्या कहती है लीक रिपोर्ट्स...

OnePlus 10T लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट की मानें तो, OnePlus 10T में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है।

स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 12 के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन कमें 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। 

Created On :   8 July 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story