वनप्लस 10टी हैंडसेट भारत में हुआ लॉन्च,  19 मिनट में होगा फुल चार्ज

OnePlus 10T 5G smartphone launch, will be full charge in 19 minutes
वनप्लस 10टी हैंडसेट भारत में हुआ लॉन्च,  19 मिनट में होगा फुल चार्ज
स्मार्टफोन वनप्लस 10टी हैंडसेट भारत में हुआ लॉन्च,  19 मिनट में होगा फुल चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप फोन 10टी लॉन्च कर दिया है। इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W चार्जिंग सपोर्ट करती है। खासियत यह कि, स्मार्टफोन महज 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। OnePlus 10T तीन वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में पेश किया गया है। 

बात करें कीमत की तो, OnePlus 10T को  49,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए रखी गई है। जबकि टॉप वैरिएंट 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपए है। स्मार्टफोन को Amazon और OnePlus.in से ख़रीदा जा सकता है।

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10T में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुल HD+ LTPO2 10-bit AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 950Nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड  Oxygen OS 12.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16GB तक रैम के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें  256GB तक स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि स्मार्टफोन की बैटरी 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
 


 

Created On :   4 Aug 2022 7:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story