- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- नोकिआ सी21 प्लस भारत में हुआ लॉन्च,...
नोकिआ सी21 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिआ ने भारत में अपने नए हैंडसेट सी21 प्लस को लॉन्च कर दिया है। फोन को कम कीमत और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 3 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है। लॉन्च ऑफर के तहत Nokia C21 Plus की खरीदी पर किया वायर्ड बड्स मुफ्त मिल रहा है।
बात करें कीमत की तो, Nokia C21 Plus को 10,299 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,299 रुपए रखी गई है। इस फोन को
कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।
Nokia C21 Plus स्पेसिफिकेशंस
नोकिया C21 Plus में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मुख्य सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 4GB तक रैम के साथ 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,050mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह तीन दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। वहीं सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक तकनीक दी गई है।
Created On :   12 July 2022 5:26 PM IST