- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 5 जून को लॉन्च होगा Lenovo Z5, ...
5 जून को लॉन्च होगा Lenovo Z5, बेजल-लैस फोन में है 4000 GB की स्टोरेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo Z5 को लेकर अब तक कई जानकारियां और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। अब फोन के लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बेजल-लैस फ्लैगशिप डिवाइस को 5 जून को लॉन्च करेगी। अफवाह थी कि कंपनी इस डिवाइस को 14 जून को लॉन्च करेगी, लेकिन, कंपनी के वीपी ने Chang Cheng ने इस बात की पुष्टि की है। चीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Weibo पर उन्होंने एक पोस्ट करके इसकी पुष्टि की है। Lenovo Z5 का लॉन्च कंपनी की Z-सीरीज के रिबर्थ की ओर इशारा करता है, जिसमें एंड्रॉइड पर चलाने वाले लेनोवो स्मार्टफोन की तुलना में एक क्लीनर और स्टॉक एंड्रॉइड का अनुभव दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अब OnePlus 3 और OnePlus 3T में होगा फेस अनलॉक फीचर
Cheng काफी समय से Weibo पर अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर टीज कर रहे हैं। स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद है कि इसे बेजल-लैस डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस के रेंडर में सामने आया कि डिवाइस को बिना किसी notch और बेजल के साथ पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट, जानें क्या है खास
कंपनी का दावा है कि Z5 में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत से भी ज्यादा होगा जो कि अगले महीने ऑफिशियल तौर पर पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा किए गए टीज में सामने आया था कि Lenovo Z5 को 4TB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। अभी मार्केट में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर Cheng की बातों पर विश्वास करें तो Lenovo Z5 में 4टीबी स्टोरेज होगी। Smartisan Nut R1 में पहले से ही 1TB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
Created On :   28 May 2018 10:36 AM IST