लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, जानें संभावित कीमत

Jio Phone Next: Features leaked before launch, know possible price
लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, जानें संभावित कीमत
Jio Phone Next लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, जानें संभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जाने वाला अपकमिंग JioPhone Next (जियोफोन-नेक्स्ट) सितंबर माह में लॉन्च होगा। लेकिन इससे पहले इसके कई अहम फीचर्स लीक हो गए हैं। यही नहीं इसकी संभावित कीमत भी सामने आई है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं सालाना आम सभा (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने JioPhone Next की घोषणा की थी। 

जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन को Reliance Jio और Google की साझेदारी में बनाया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह Google एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। आइए जानते हैं सामने आए लीक फीचर्स के बारे में...

Realme Book Slim भारत में 18 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कितना होगा खास

JioPhone Next: लीक और संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार JioPhone Next में 5.5 या 6 इंच की HD डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1440x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

इसमें डिफॉल्ट कैमरा ऐप Google Camera Go मिलेगा, जो कि कम लाइट में भी अच्छी फोटो उपलब्ध कराता है। साथ ही फोटोज के लिए वाइडर कलर और डायनेमिक रेंज जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह फोन गूगल के एंड्रॉइड गो एडिशन पर काम करेगा। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित होगा। 

एंड्रॉयड गो के साथ यूजर्स को बेसिक एंड्रॉयड फोन का अनुभव मिलेगा। साथ ही Googleसर्विसेज, सॉफ्टवेयर अपडेट, Google अस्सिटेंट और Google Play स्टोर से ऐप्स डाउनलोड भी किए जा सकेंगे। यहां ऐप्स के गो वर्जन को ही डाउनलोड किया जा सकेगा। 

बात करें प्रोसेसर की तो यह फोन लो-एंड चिपसेट के साथ आ सकता है, जो कि क्वालकॉम पर आधारित होगा। यह क्वालकॉम QM215 प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। यह 64-बिट सीपीयू और ड्यूल ISP सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। 

Samsung Galaxy A12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीम​त और फीचर्स

लीक रिपोर्ट की मानें तो JioPhone Next में 2GB से कम रैम दी जा सकती है, इसमें 32GB या 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प भी मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh या 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।

संभावित कीमत
बात करें JioPhone Next की कीमत की तो इसे 3,500 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में अब तक कंपनी की ओर से ​कोई जानकारी नहीं मिली है। 

Created On :   14 Aug 2021 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story