Price Cut: iQOO 3 की कीमत में हुई कटौती, जल्द इस कीमत में होगा उपलब्ध

iQOO 3 smartphone price cut, soon will available in new price
Price Cut: iQOO 3 की कीमत में हुई कटौती, जल्द इस कीमत में होगा उपलब्ध
Price Cut: iQOO 3 की कीमत में हुई कटौती, जल्द इस कीमत में होगा उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo (विवो) की सब-ब्रांड iQOO (आईक्यूओओ) ने इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर फरवरी माह में अपना पहला स्मार्टफोन iQoo 3 (आईक्यूओओ 3) भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह कटौती इस फोन के 4G और 5G दोनों मॉड्ल्स पर की गई है। 

कंपनी के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद iQOO 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा। ​फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और फीचर्स...

Motorola ने Edge सीरीज को किया लॉन्च, इसमें है कर्व्ड डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा

नई कीमत
iQOO 3 5G के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 46,990 रुपए से घटकर 44,990 रुपए हो गई है। यानी कि इसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं इसके 4G वेरिएंट के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,009 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद इसे 38,999 की जगह 34,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

जबकि इस फोन के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती की गई है। इस वेरिएंट को 41,990 रुपए में लॉन्च किया गया था वहीं अब यह 37,990 रुपए में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले

इस फोन में 180Hz रिस्पॉन्स रेट वाली 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080X2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Nubia Play स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, दूसरा 20x जूम के साथ 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर, तीसरा 13 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल और चौथा डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरा नाइट मोड, सुपर वाइड ऐंगल और मैक्रो मोड से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। 

Created On :   24 April 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story