आईफोन 14 सीरीज के साथ स्मार्टवॉच सीरीज और नए एयरपॉड्स प्रो 2 हुए लॉन्च

iPhone 14 series launch with Smartwatch series and new AirPods Pro 2
आईफोन 14 सीरीज के साथ स्मार्टवॉच सीरीज और नए एयरपॉड्स प्रो 2 हुए लॉन्च
ऐप्पल इवेंट आईफोन 14 सीरीज के साथ स्मार्टवॉच सीरीज और नए एयरपॉड्स प्रो 2 हुए लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने आखिरकार लंबे समय समय से चर्चित आईफोन 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने कुल चार नए आईफोन को बाजार में उतारा है। इसके अलावा एपल ने स्मार्टवॉच सीरीज और नए एयरपॉड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया है। 

आपको बता दें कि, एप्पल ने इन सभी प्रोडक्ट को वार्षिक इवेंट में लॉन्च किया है। फिलहाल बात करें आईफोन 14 सीरीज की तो इसमें iPhone 14,  iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro शामिल हैं। IPhone 14 के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे और इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी जबकि iPhone 14 Plus की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

कीमत  
iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपए रखी गई है, जबकि iPhone 14 प्लस की कीमत 89,900 आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,555 रुपए) और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,530 रुपए) से शुरू होती है।

1Phone 14 स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1200 nits पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है। इसमें हमेशा की तरह फेस आईडी तकनीक को भी शामिल किया गया है।

इसमें डुअल कैमरा सेटअप में मिलता है, इसमें f/1.5 अपर्चर और सेंसर-आधारित स्टेबलाइजेशन के साथ अल्ट्रावाइड और एक नया 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 
ऑटोफोकस के साथ 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इसमें Apple का A15 Bionic SoC मिलता है। बात करें बैटरी की तो,  Apple का कहना है कि iPhone 14 पिछले साल के iPhone 13 की तुलना में अधिक रन टाइम देने में सक्षम होगा और यह iPhone में अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है।

1Phone 14 pro स्पेसिफिकेशन

आईफोन 14 प्रो में Apple के ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ 6.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफ़ी और वीडियो के लिए इसमें अपर्चर f/1.5 के साथ नया 48-मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड कैमरा सेंसर  दिया गया है। इसके अलावा इसमें टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल फोटो के लिए दो 12-12  मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। इसके तीसरे कैमरे में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस मिलता है। सभी कैमरे नाइट मोड के साथ काम करते हैं।

iPhone 14 Pro में Apple का नया इन-हाउस A16 Bionic SoC मिलता है, जो दो हाई-परफॉर्मेंस और चार एफिशिएंट कोर के साथ कुल 6-कोर से लैस CPU है, साथ ही एक 16-कोर न्यूरल इंजन भी है। कम्पनी का दावा है कि इस चिपसेट की परफॉर्मेंस पिछले चिप की तुलना में 50 प्रतिशत तक बेहतर है।

 

Created On :   7 Sept 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story