6000mAh बैटरी वाले Infinix Smart 5 की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर 

Infinix Smart 5 start first sale, These great offers are available
6000mAh बैटरी वाले Infinix Smart 5 की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर 
6000mAh बैटरी वाले Infinix Smart 5 की बिक्री हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने बीते दिनों भारतीय बाजार में Infinix Smart 5 (इनफिनिक्स स्मार्ट 5) को लॉन्च किया था। जिसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी सहित कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। आज इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री शुरू हो गई है। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस दौरान ग्राहकों को कई शानदार डील से लेकर आकर्षक ऑफर भी उपलबध कराए जा रहे हैं। 

बता दें कि भारतीय बाजार में Infinix Smart 5 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,199 रुपए है। इस फोन को ग्रीन, पर्पल, ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F62 भारत में लॉन्च, इसमें है 7000mAh की पावरफुल बैटरी

ऑफर
इस फोन की खरीदी यदि आप Yes बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 7 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Axis बैंक भी इस डिवाइस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा Infinix Smart 5 को 247 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।

Infinix Smart 5 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Infinix Smart 5 स्मार्टफोन में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा लो लाइट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Zebronics ने भारत में लॉन्च किया Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार

रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
इस फोन में 2GB रैम के साथ MediTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
इस फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। 

Created On :   18 Feb 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story