Smartphone: Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी

Infinix Hot 10 smartphone launch in India, it has 5200mAh battery
Smartphone: Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी
Smartphone: Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Hot 10 (हॉट 10) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 5200mAh बैटरी के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। यह सिर्फ Moonlight Jade कलर में उपलब्ध होगा। Infinix Hot 10 की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

बात करें कीमत की तो भारत में इसे 9,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 1,111 रुपए की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने की सुविधा है। इसके अलावा इसे कई बैंकों के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रह है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर

Infinix Hot 10
डिस्प्ले

Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5% और ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन मके रियर में क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल के दो लैंस और एक लो-लाइट सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा दिया गया है।

Apple ला रही खास तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन

रैम/ रोम/ प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड XOS 7.0 पर काम करता है। इस फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को हाइपर गेम टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में लीथियम ऑयन 5,200mAh बैटरी दी गई है।

Created On :   4 Oct 2020 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story